मल्हनी विधानसभा उपचुनाव : चुनावी बिगुल बजा, 10 नवम्बर को मिल जाएगा मल्हनी को उसका विधायक

मल्हनी विधानसभा उपचुनाव : चुनावी बिगुल बजा, 10 नवम्बर को मिल जाएगा मल्हनी को उसका विधायक
जौनपुर। चुनाव आयोग ने मल्हनी उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दिया है। जिसके तहत 09 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक नामांकन होगा। 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा नाम वापसी 19 अक्टूबर को होगा। मतदान 03 नवम्बर और मतगणना 10 नवम्बर को होगी। शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रुप देने में लगा हुआ है। यह सूचना जिला मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि नामांकन उपजिलाधिकारी सदर के न्यायालय में होगा। कोविड-19 को देखते हुए इस बार 182 मतदेय स्थल बढ़ाये गये हैं। हालांकि मतदान केंद्र 237 है उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। मल्हनी विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला तीन लाख 62 हजार 365 मतदाता करेंगे जिसमें 1.88 हजार 993 तथा महिला मतदाता एक लाख 73 हजार 354 है। इस बार चुनाव आयोग ने 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले को बैलेट पेपर से अपने मतों का प्रयोग करने के लिए अधिकार दिया है। मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले मतदाताओं की संख्या 3700 है। चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से कराने के लिए छह जोनल मजिस्ट्रेट तथा 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिये गये है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदेय स्थल पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा व रुट का सत्यापन कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि इस बार जुलूस के काफिलों में गाडि़यों की संख्या कम कर दी गयी है। एसपी राजकरन ने बताया कि चुनाव आयोग की गाइड लाइन के तहत एवं कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सारी व्यवस्था की जा रही है। सभी उम्मीदवारों को चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक अपने चुनाव प्रचार करने का सुझाव भी दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments