अफ़ग़ानिस्तानः शिक्षा संस्थान पर आत्मघाती हमला, 18 की मौत


अफ़ग़ानिस्तान में एक शिक्षा संस्थान के बाहर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 18 लोग मारे गए हैं.

ये धमाका एक निजी संस्थान के बाहर हुआ है जो उच्च शिक्षा के कई कोर्स करवाता है.
शिया मुसलमान बहुल इलाक़े दश्त-ए-बार्ची की इस इमारत में आमतौर पर सैकड़ों लोग होते हैं.
कई घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
इस्लामिक स्टेट समूह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए संदेश में हमले की ज़िम्मेदारी ली है लेकिन कोई सबूत पेश नहीं किया है.
इससे पहले तालिबान ने हमले में शामिल होने से इनकार किया था.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारीक़ एरियन ने एक बयान में कहा है, 'एक आत्मघाती हमलावर ने इमारत के अंदर दाख़िल होने की कोशिश की. सुरक्षाकर्मियों ने उसकी पहचान कर ली तो उसने दरवाज़े पर ही धमाका कर दिया.'
एक स्थानीय नागरिक अली रेज़ा ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि मरने वालों में अधिकतर वो छात्र हैं जो इमारत में दाख़िल होने के लिए बाहर इंतेज़ार कर रहे थे. उन्होंने कहा, मैं वहां से क़रीब सौ मीटर दूर खड़ा था, जब ज़ोरदार धमाका हुआ.
हाल के हफ़्तों में अफ़ग़ानिस्तान में हिंसा बढ़ी है. अधिकतर हमले तालिबान ने किए हैं.
क़तर की राजधानी दोहा में सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता चल रही है जिस पर हिंसा का असर हो सकता है.
अफ़ग़ानिस्तान में चरमपंथी संगठन शिया समुदाय को निशाना बनाते रहे हैं.
इसी सप्ताह एक धार्मिक स्कूल पर हुए हवाई हमले में 11 बच्चे और उन्हें पढ़ा रहे धर्मगुरू की मौत हो गई थी. हालांकि अफ़ग़ानिस्तान सरकार का कहना था कि इस हमले में तालिबान चरमपंथियों को निशाना बनाया गया था.

Post a Comment

0 Comments