माफ़िया दिलीप मिश्रा की अवैध बिल्डिंग पर चला बुलडोज़र , 60 करोड़ की संपत्तियां कुर्क

माफ़िया दिलीप मिश्रा की अवैध बिल्डिंग पर चला बुलडोज़र , 60 करोड़ की संपत्तियां कुर्क
प्रयागराज ।

माफिया पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा के अवैध बिल्डिंग के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई,

नैनी में करोड़ों की आलीशान बिल्डिंग पर चल रहा सरकारी बुलडोजर,

अपराध से अर्जित 60 करोड़ की 12 संपत्तियों की डीएम के आदेश पर पहले ही की गई है कुर्की,

पीडीए बगैर स्वीकृत मानचित्र बनी अवैध इमारत को जेसीबी से करा रहा है ध्वस्त,

नैनी में यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने है आलीशान बिल्डिंग और दुकान,

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर हुए जानलेवा हमले का आरोपी है दिलीप मिश्रा,

29 मई 2020 से जेल में बंद है दिलीप मिश्रा,

हाल में ही पुलिस ने दिलीप मिश्रा व दो अन्य के साथ गैंग डी-44  किया है रजिस्टर्ड,

दिलीप मिश्रा के खिलाफ यूपी और महाराष्ट्र मिलाकर कुल 46 आपराधिक मुकदमे हैं दर्ज,

पीडीए के जोनल अधिकारी सत शुक्ला की मौजूदगी में हो रही कार्रवाई।

Post a Comment

0 Comments