ऐसे करें महाअष्टमी महानवमी व्रत एवं पारणः डा. पाठक

चौकियां धाम, जौनपुर। आचार्य डा. अखिलेश चंद्र पाठक (ज्योतिष, साहित्याचार्य, धर्मोपदेशक, जन्मकुंडली, यज्ञ, वास्तु विशेषज्ञ) ने बताया कि इस वर्ष शारदीय नवरात्र में महाअष्टमी एवं महानवमी का व्रत शनिवार 24 अक्टूबर को किया जाएगा। हवन पूर्णाहुति रविवार 25 अक्टूबर को होगा। नवरात्र व्रत का पारण रविवार 25 अक्टूबर और दिन में 11.15 के बाद करना चाहिए। शनिवार को दिन में 11.29 पर नौमी लग रही है। आता हवन पूजन किया जा सकता है। मूल के अनुसार रविवार 25 अक्टूबर से दिन में 11.15 पर नवमी समाप्त हो रही है। इसके बाद दशमी लग रही है। ऐसे में 11.15 मिनट के बाद पारण नवरात्र करें। विजयदशमी का पर्व 25 अक्टूबर दिन रविवार को मनाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments