केवाईसी के सत्यापन में प्रगति लाने का जारी हुआ निर्देश

जौनपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स आधारित छात्रवृत्ति योजनाओं में नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर संस्थाआंें के पंजीकरण केवाईसी के सत्यापन में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये हैं। पहले से पंजीकृत संस्थान अपनी लॉगिन आईडी से केवाईसी अपडेट करके संस्थान के पैड पर लिखित रूप से जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को अवगत करायेंगे। नवीन संस्थान पंजीकरण हेतु एक नोडल अधिकारी नामित करते हुये उनके मोबाइल नम्बर संस्था की ई-मेल आईडी सहित संस्था के मान्यता की समस्त प्रतियां जिसमें (यू-डायस कोड, एआईएसएचई/आईटीआई (एनसीवीटी) कोड आदि) है, के साथ संस्था के पैड पर अपने उच्च अधिकारियों (जैसे विश्वविद्यालय के कुलसचिव, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य राजकीय पालिटेक्निक, राजकीय आईटीआई आदि) को आवेदन पत्र प्रेषित करेंगे। संस्था से प्राप्त आवेदन को उच्च अधिकारियों द्वारा प्राप्त आवेदन के अनुसार उनकी मान्यता अस्तित्व सहित नियमित संचालन की पुष्टि करते हुए आवेदन पत्र को अग्रसारित कर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अपने लॉगिन से मास्टर डाटा में सम्मिलित कर संस्थान के नोडल अधिकारी के मोबाइल नम्बर पर यूजर-आईडी व पासवर्ड प्राप्त कराया जायेगा। लॉगिन आईडी प्राप्त होने के बाद संस्था द्वारा अपना सम्पूर्ण विवरण एनएसपी के पोर्टल पर भरकर ऑनलाइन प्राप्त 2 पन्ने की आवेदन पत्र जिस पर संस्थान के नोडल अधिकारी का पासपोर्ट साइज का रंगीन फोटो लगा हो संस्थान के प्रधानाचार्य से सत्यापित कर पुनः जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अपने लॉगिन से सम्बन्धित संस्थान की केवाईसी अपडेट की जायेगी जिसके बाद संस्थान नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर स्वतः प्रदर्शित हो जायेगी। एनएसपी पोर्टल पर संस्थान प्रदर्शित होने के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा ओवदन भर सकेंगे। केवाईसी अपडेट करने की अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर तक है तथा आवेदन की तिथि 16 जुलाई से 31 अक्टूबर तक अनवरत है।

Post a Comment

0 Comments