वृद्धों की सेवा करना हमारा नैतिक दायित्वः सोना बैंकर

जौनपुर। लायंस क्लब ने सेवा सप्ताह के तीसरे दिन वृद्धा आश्रम प्रेमराजपुर के वृद्धों के लिये 15 दिनों का राशन दिया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर ने कहा कि हमारे समाज में ऐसे कितने बच्चे हैं जो बड़े होकर अपने बचपन को याद करते होंगे। जब रातों को सोते समय हम अपने बिस्तर पर ही मल मूत्र का त्याग करते थे। जब हमारी मां ने न जाने कितनी रातों को हमारे मूत्र से बिस्तर के गीले हो उठे भाग पर स्वयं सोकर हमें सूखे में सुलाया होगा। हमारी एक खांसी और छींक पर वह सारी रात सोई नहीं होगी। हमारे पिता ने हमारा भविष्य सुन्दर हो, इसके लिए जाने कितना परिश्रम किया होगा। यह बहुत ही गहरी वेदना का विषय है कि आज समाज में एकाकी वृद्धावस्था के मामले दिनों दिन बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी संतानों के लिए जीवन भर कष्ट सहने वाले माता-पिता जब असहाय अवस्था में वृद्धाश्रम की दहलीज पर ढकेल दिए जाते हैं। इस अवसर पर सेवा सप्ताह के चेयरमैन संजय केडिया, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, सचिव अनिल गुप्ता, लियो अध्यक्ष अभिषेक बैंकर, संदीप पाण्डेय, रवि चौबे, शत्रुघ्न मौर्य, प्रीति गुप्ता, सोमेश्वर केसरवानी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments