स्वस्थ जीवन के लिये हाथों का स्वच्छ होना जरूरी

डोभी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बीरीबारी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में गुरुवार को सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डा. एसके वर्मा की अध्यक्ष में विश्व हैंड हाइजीन डे मनाया गया। इस मौके पर स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के लिए हाथ को बार-बार धोना एवं स्वच्छ रखना कितना जरूरी है। इस पर उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा कि हाथों का गंदा होना कई बीमारियों को जन्म देता है। 60 प्रतिशत बीमारी का कारण हमारा दूषित एवं गंदा हाथ होता है, इसलिए सभी उम्र के लोगों को अपने शरीर के साथ हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। यह कार्यक्रम प्रत्येक उपेन्द्र और वेलनेश सेंटर पर आए मरीजों को विस्तार से बताया गया। डा. प्रिंस मोदी ने कहा कि सही तरीके से हाथ धोने से हम स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पर आए लोगों को हाथ स्वच्छ रखने के महत्व को समझाया व हाथ धोने के सही तरीके को करके भी दिखाया। इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक मनोज सिंह, एचईओ अभय कुमार सहित सभी स्वास्थकर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments