शिक्षक नेता चेत नारायण सिंह ने बदलापुर के विद्यालयों का किया दौरा

बदलापुर, जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने जनपद के बदलापुर तहसील के कई विद्यालयों का दौरा किया। इस भ्रमण में विधान परिषद चुनाव में वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए शिक्षकों से सहयोग की अपील किया। स्थानीय सल्तनत बहादुर इंटर कालेज में शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए संकल्पित हैं, क्योंकि संगठन 2008 से ही मानता है कि नई पेंशन योजना आलाभकारी है। आन्दोलन के कारण ही मृतक आश्रितों को नौकरी तथा उनके आश्रितों को न्यूनतम निश्चित पेंशन की गारंटी देने को विवश हुई। संगठन इससे आगे जाकर ट्रेसरी से भुगतान तथा वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन तथा उस पर महंगाई का निर्धारण करवाने के लिए सतत संघर्ष कर रहा है और आगे भी करता रहेगा। तदर्थ शिक्षकों के लिए हाल में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उन्होंने कहा कि संगठन यह मानता है कि तदर्थ शिक्षकों की उनके संस्थाओं में की गई सेवाओं को ऐसे ही बेमौत मरने नहीं देंगे। संगठन सरकार से सुप्रीप कोर्ट के फैसले को सरलीकृत करने लिए जल्द वार्ता करने वाला है। सरकार के अपने वादे के मुताबिक ‘किसी को सड़क नहीं आने देंगे’ के वादे की याद दिलाते हुए संगठन इन्हें नियमित करने के लिए सरकार को तैयार करेगा और जरूरत पड़ी तो आंदोलन के माध्यम से इसे कराने का प्रयास करेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने वित्तविहीन महासभा से आए शिक्षक नेता सत्य प्रकाश यादव व रमेश वर्मा का संगठन में स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष सुधाकर सिंह, जिला मंत्री प्रमोद सिंह, जिला संगठन मंत्री केशनाथ तिवारी, मीडिया प्रभारी प्रशांत पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष रणंजय सिंह, धर्मेन्द्र शुक्ला, पारसनाथ सिंह, शीतांशू दुबे, सत्य प्रकाश यादव, रामयश पटेल आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments