महानगरों की तर्ज पर मिलेगा देश एवं विदेश के सर्वोत्तम कारीगरों द्वारा उत्कृष्ट डिजाइनर के फैंसी आभूषण

जौनपुर। शुद्धता विश्वास एवं पारंपरिक आधुनिक डिजाइनों के साथ पूर्वांचल के सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठानों में शुमार सिद्धिविनायक ज्वेलर्स लाइन बाजार चौराहा निकट हनुमान मंदिर का मंगलवार को उद्घाटन हुआ। उद्घाटन प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता सूरज सोनी के पिता मदन लाल सेठ एवं मां श्रीमती उर्मिला देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करते हुये फीता काटकर किया। इस मौके पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए सूरज सोनी ने कहा कि हम पिछले 7 वर्षों से अपने ग्राहकों को पूर्ण रूप से संतुष्ट करने में प्रयासरत हैं। हमें उनके सहयोग एवं आशीर्वाद से अटूट रिस्तों की एक नई शुरूआत करने का अवसर प्राप्त हुआ है। हमें उम्मीद ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि उनका सहयोग आगे की तरह हमे निरंतर मिलता रहेगा। अब हमारे यहां महानगरों की तर्ज पर एक ही छत के नीचे देश एवं विदेश के सर्वोत्तम कारीगरों द्वारा उत्कृष्ट डिजाइनर के फैन्सी आभूषण के अलावा डायमंड की फैन्सी ब्रान्डेड ज्वेलरी, सोने-चाँदी के सिक्के, रत्न, उपरन्त, मूर्ति, 22 कैरेट 91.6 हालमार्क एवं 18 कैरेट 75 प्रतिशत के बीआईएस प्रमाणित हालमार्क युक्त गोल्ड ज्वेलरी व आईजीआई प्रमाणित डायमंड ज्वेलरी का भव्य एवं शानदार कलेक्शन के साथ कुंदन सिल्वर ज्वेलरी एवं हीरे जड़ित आभूषणों का अनुपम संग्रह है। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि खरीददारी के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का भरपूर ध्यान रखा गया। ग्राहकों के लिए सेनेटाइजर एवं मास्क भी उपलब्ध कराया गया। आगंतुकों का स्वागत पंकज सोनी एवं नीरज सोनी ने किया। अन्त में सूरज व धीरज सोनी ने संयुक्त रूप से समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments