नहीं थमेगी बटला हाउस काण्ड के जांच की मांग: मसूद सिददीकी

 


जौनपुर। बटला हाउस के इनकाउण्टर की 14 वीं बरसी पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्षन किया। सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी के नेता मसूद सिददीकी ने कहा किइस इनकाउण्टर के बाद कांग्रेस ने अपने कानूनी कर्तव्यों का भी पालन नहीं किया। जबकि किसी पुलिस टकराव में किसी की मौत होती है तो उस घटना का मजिस्ट्रेटी जांच करवाना अनिवार्य है। इसके बावजूद बटला हाउस इन्काउण्टर केस में आरंभ से कानून की धज्जियां उड़ाई गयी। एक बहादुर पुलिस अफसर और दो प्रतिभावान छात्रों की मौत हुई परन्तु न तो कांग्रेस और न ही भाजपा की केन्द्र सरकार और चुनाव से पहले इस इन्काउण्टर पर सवाल उठाने वाले अरविन्द केजरीवाल ने सत्ता में आने के बाद इस पर जांच कराना उचित नहीं समझा। अगर इन्काउण्टर सही था तो घटना में वह सही उभर कर सामने आयेगा। यह देष के मुसलमानों और उसकी अस्मिता का सवाल है। सबका विकास क्या बिना सबको न्याय के संभव है। इस फर्जी इन्काउण्टर की मांग हम तब तक उठाते रहेगें जब तक सरकार मांग मान नहीं लेती। अंसार अहमद, हस्सान अहमद आदि ने भी सम्बोधित किया।

Post a Comment

0 Comments