लॉक डाउन के दौरान बेकाबू कार ने माँ-बेटी को रौंदा, मचा कोहराम

बलिया । सड़क हादसों में मां-बेटी को अपनी जान गंवानी पड़ी।  जनपद के रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल हो गए।

रसड़ा : रसड़ा-मऊ मार्ग के चंद्रशेखर चौराहे के निकट रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे कार की चपेट में आने से महिला मजदूर उषा देवी (40) पत्नी शेषनाथ तथा उसकी बेटी भोली (12) निवासी छितौनी की मौत हो गईं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद वाहन चालक भाग निकला।

उषा देवी अपने पति शेषनाथ के साथ नीबू गांव के एक भट्ठे पर काम करती थीं। दोपहर में उसका पति बेटी के साथ उसे गांव भेज दिया। दोनों पैदल ही गांव की तरफ जा रही थीं। इसी बीच चौराहे के निकट मऊ की तरफ से तेज गति से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे महिला मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं उसकी बेटी की मौत रसड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। घटना की सूचना मिलते ही छितौनी गांव में कोहराम मच गया। हादसे के बाद कार चालक तेजी से भाग निकला।

Post a Comment

0 Comments