चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही



कौशाम्बी- के कुछ हिस्सों में चक्रवाती तूफान ने मचाया तबाही हजारों पेड़ धाराशाही बिजली के तार खंभे टूटकर जमीन पर गिरे खेतों में पड़ी फसलें हो गई बर्बाद किसान चिंतित परेशान प्राकृतिक आपदा की मार वैसे भी गेहूं की फसल लगाने से किसान झेल रहा है। बेमौसम बरसात होने से गेंहू की पैदावार बहुत कम हुआ है। मौसम ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दिया है।आसमान से पानी कम आफत ज्यादा बरस रही है। सोमवार शाम का तूफान जनपद में कुछ इलाकों में बहुत तबाही मचाया। इतनी तेज तूफान था कि जनमानस को बहुत ही नुकसान पहुंचा हैं। डिडवा गांव के अनुज मौर्य ने बताया कि पहली बार हमने इतना तेज आधी देखी है लगता है घर गिर जाएगा और हमारी धड़कनें बढ़ती चली जा रही थी और जब घर से बाहर निकले तो देखें कि हर तरफ तबाही का वह दर्दनाक मंजर आंखों के सामने दिखाई दे रहा था सड़कों पर पेड़ कोई जड़ से उखड़ गए तो कोई बीच से टूटकर गिरे थे।सड़के जाम हो गई थी आवागमन बाधित है। बिजली भी अब कई दिन न आने की उम्मीद है।

Post a Comment

0 Comments