विदेशी जमाती के संक्रमित मिलने पर हड़कम्प,आधा ज़िला सील

सुल्तानपुर । 24 घंटे में दो कोरोना मरीजों के मिलने से हड़बड़ा-सी देखी जा रही है। बुधवार को अफसरों ने आधे शहर को चंद मिनटों में सीलबंद कर दिया। खैराबाद के जिस मदरसा जामे इस्लामिया में संक्रमित विदेशी जमाती ठहरा था। एक किलोमीटर की परिधि में उस मोहल्ले के आवागमन को पूरी तरह से रोक दिया गया है। आसपास के भी आधा दर्जन मोहल्ले व बाजार को भी सील कर दिया गया है।

बता दें कि अफ्रीकी देश सूडान के दस जमाती दिल्ली के निजामुद्दीन से जमात में हिस्सा लेने के बाद २० मार्च को यूपी के सुल्तानपुर शहर चले आए। इनके साथ तीन अनुवादक व दो खिदमतगार भी साथ थे। शहर से सटे बेलाल मस्जिद में ठहरने के बाद प्रशासन ने इन सभी वहाबियों को मदरसा जामे इस्लामिया में १४ दिन तक क्वारंटाइन करा दिया। शुरुआती जांच निगेटिव आने के बाद निश्चिंत हुए प्रशासन ने तीन दिन पूर्व क्वॉरेंटाइन अवधि 28 दिन बढ़ाते हुए इन सबको फरीदीपुर के क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया। एहतियातन सभी दस सूडानी जमातियों की पुनः सैंपलिंग कराई गई। जिसमें मंगलवार को एक जमाती (सूडान देश के खरतून जिले के थाना बस्तूल अमन अश्मील अंतर्गत अलजोरेफ सरक निवासी अल अंसारी अबु अल गासिम (३२) पुत्र मो. अहमद) संक्रमित मिला। इसके बाद तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। २४ घंटे के भीतर जिले में यह दूसरे कोरोना मरीज की पुष्टि थी। देर रात तक अफसरों ने बैठक कर रणनीति तय की और सुबह होते ही पुलिस-प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। एसडीएम सदर रामजीलाल व क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ल के दिशा निर्देश में शहर के बीचो-बीच बसे खैराबाद मोहल्ले को उत्तर में नेशनल टॉकीज रोड, अन्नू चौराहा, बाधमंडी तक, दक्षिण में दरियापुर तिराहे से लेकर सूरज टाकीज तिराहे तक बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया है। साथ ही साथ सघन बाजार मेजरगंज, ठठेरी बाजार, जी.एन. रोड व चौक का पूर्वी क्षेत्र भी एक किलोमीटर के दायरे में होने से सील कर दिया गया है। उधर देर शाम जामे इस्लामिया के प्रबंधक व मरकज मस्जिद के पेशइमाम मौलाना उस्मान समेत पूर्व बसपा नेता रिजवान अहमद समेत 12 लोगों को फरीदीपुर में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो रिजवान अहमद सुडानी नागरिकों से मिलने गए थे । इस लिहाज से उन्हें मौलाना उस्मान के साथ क्वॉरेंटाइन किया गया है।

Post a Comment

0 Comments