ऑक्सीजन गैस टैंकर के रिसाव से सहमे लोग

ऑक्सीजन गैस टैंकर के रिसाव से सहमे लोग बहराइच इंडो नेपाल के थाना रूपईडीहा की घटना 

भारतीय क्षेत्र से एक गैस टैंकर जैसे ही स्थानीय कस्टम पर आकर आकर रूका  तो उसमें  अचानक रिसाव होने लगा, और गैस तेजी से निकल कर बाहर फैलने लगी। 

जिससे वहां आसपास के लोग घबरा गये अगर  टैंकर  चालक की माने तो वो नियमानुसार टैंकर के प्रपत्र तैयार कर जैसे ही कस्टम के अंदर जा रहा था  वैसे ही इस टैंकर मे रिसाव होने लगा। गैस निकल कर दूर दूर उड़ने लगी। चालक तुरन्त जहां से गैस निकल रही थी वहां पानी डालने लगा। परन्तु गैस का रिसाव बंद नही हुआ। 


चालक अशोक कुमार से पूछा गया तो उसने बताया कि मै बाराबंकी के सारंग प्लांट से आक्सीजन गैस लेकर नेपालगंज जा रहा था। इस आक्सीजन गैस की सप्लाई सूर्या गैस एजेंसी नेपाल गंज को देनी थी। इसमे 15 टन गैस है। पूरी कोशिश करने के बाद भी गैस निकलना बंद नही हो रही है।

Post a Comment

0 Comments