सोमवार को अज्ञात लोगों ने जेल के पीछे से अंदर मोबाइल फोन फेंका था। यह मोबाइल बंदी रक्षकों के हाथ लग गया। इसको गम्भीरता से लेते जेल अधीक्षक ने कड़ाई दिखाते हुए बैरक की तलाशी करवाई। इसको लेकर बंदियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। बंदियों ने बन्दी रक्षकों पर कुछ कैदियों को मोबाइल सहित अन्य प्रतिबंधित सामान उपलब्ध करवाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इस दौरान जेल प्रशासन ने किसी तरह मामला शांत कर दिया। दूसरे दिन मंगलवार को भोजन वितरण के दौरान बंदियों ने फिर से हंगामा कर दिया। बंदियों ने जेलर सहित जेल चिकित्सक के साथ दुव्र्यवहार किया। इससे नाराज जेल प्रशासन ने सख्ती दिखलाई तो बंदी एकजुट होकर नारेबाजी करने लगे। बंदियों के उग्र रूप देख जेलकर्मियों ने पगली घण्टी बजाकर जिला प्रशासन को सूचित किया। बंदियों ने जेल प्रशासन के खिलाफ अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल विपिन सिंह बताया कि इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। जेल प्रशासन की तरफ से तहरीर देने की बात कही गई है।
0 Comments