जौनपुर नगर में लायन्स क्लब जौनपुर गोमती तो चन्दवक में अम्बेडकर-भगत विचार मंच ने बांटी खाद्य सामग्री

जौनपुर। विश्व हिन्दू सेवा संघ ने अपना सेवा कार्य जारी रखा है। इसी क्रम में 29वें दिन 400 लोगों को भोजन कराया गया। इस आशय की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुशवाहा ने दी है। साथ ही बताया कि इस सेवा कार्य में अंकित जायसवाल, अमन जायसवाल, नौसाद अंसारी, अभिषेक शुक्ल, अभिषेक गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, रवि वर्मा, जितेन्द्र मौर्य, सिण्टू मौर्य, रिंकू मौर्य, अनिल मौर्य, सतीश सोनकर, सुभम प्रताप सोनी, सूर्यभान मौर्य, रोहित मनिया, नितिन मिश्रा, संजू सेठ, योगेश प्रताप मौर्य आदि लगे हुये हैं।
महादेव टीम का बुधवार को 12वें दिन भी भूखों को भोजन कराने का सेवा कार्य जारी है। इसी क्रम में नगर के महिला थाने पर 60 पैकेट, लाइन बाजार थाने पर 400 पैकेट व जफराबाद थाने पर 150 पैकेट भोजन बांटा गया जहां लाइन बाजार, नईगंज, मुरादगंज, मतापुर, जोगियापुर सहित अन्य क्षेत्रों के लोग लाभान्वित हुये। इस अवसर पर अध्यक्ष हेमन्त श्रीवास्तव, महासचिव मनोज शुक्ला, संरक्षक अमित सिंह बण्टी, मीडिया प्रभारी रजनीश शुक्ला, हरिओम भारद्वाज, सुजीत सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अजय प्रताप सिंह, सुधीर सिंह एडवोकेट, सन्त लाल जायसवाल, मुन्नू सिंह, सर्वजीत, राज तिवारी, रामू मोदनवाल, बृजेश राय, सौरभ रघुवंशी, मुन्ना, शिखर, तुषार, धरमवीर, अवनीश, अकिंत्य, पिन्कू यादव, रोहित रूद्र, विकास, आशू पाण्डेय, पवन पटेल, पूजा सिंह, अवनीश सिंह, दिलीप शर्मा, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।
मां कमला सेवा संस्था द्वारा भूखों को लगातार भोजन कराया जा रहा है। इस आशय की जानकारी संस्थाध्यक्ष राहुल सिंह ने प्रेस को जारी बयान के माध्यम से कही। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक मोहल्लों व गांवों के भूखों को भोजन कराया जा रहा है जो लॉक डाउन तक निरन्तर चलेगा। इस अवसर पर अरुण सिंह, विपिन गुप्ता, शिवम सिंह, राजू सेठ, अमित सिंह, कृष्णा राय, अजय मौर्य, मनीष मौर्य, अम्बिकेश मौर्य, राकेश कन्नौजिया, आलोक मिश्रा, हरिओम गुप्ता, अंकित जायसवाल, बबलू यादव, विकास शुक्ला, सौरभ सिंह, रवि कश्यप, सूरज यादव आदि लगे हुये हैं।
शीराज-ए-हिन्द फाउण्डेशन के संरक्षक डा. मोहम्मद सलाउद्दीन एवं एमडी शिराज ने बताया कि प्रतिदिन 300 लंच पैकेट बांटने का संकल्प लिया गया है। किचन की जिम्मेदारी संदीप सिंह, शुभम सिंह, महबूब खान, नितेश सिंह, सौरभ सिंह, सचिन यादव ने ली है। पदाधिकारीद्वय ने बताया कि लंच पैकेट वितरण कार्य की जिम्मेदारी सोनू यदुवंशी, राज यादव, अवनीश यादव, शुभम यादव, शुभम सिंह यादव, गौरव, सुनील गोंड, जसवंत गोंड, जितेन्द्र गोंड, गौरव, मयंक गुप्ता, इमरान, आरिफ लारी, कलीम सागर, भइया लाल सरोज, मोहम्मद राशिद आदि ने ली है।
लायन्स क्लब जौनपुर गोमती द्वारा बुधवार को लॉक डाउन में लगातार 29वें दिन भी जारी रहा सेवा कार्य। इस लॉक डाउन में कोई परिवार भूखा न रह जाय, के भाव के साथ सेवा हेतु सदैव समर्पित व लगातार सेवा कार्य करने वाली सामाजिक संस्था लायंस क्लब जौनपुर गोमती ने जरूरतमन्दों को राशन पैकेट दिया। संस्थाध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मण्डल कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, गणेश जी साहू के साथ यह सेवा कार्य किया गया। आज के इस वितरण में राशन के 25 पैकेट जिसमें 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, तेल, चीनी, नमक, बिस्कुट, साबुन, मसाला आदि है, को मातापुर, हुसेनाबाद, लाइन बाजार, जहांगीराबाद में बांटा गया। इस सेवा कार्य में डा. क्षितिज शर्मा, डा. राजश्री नायर, विभा श्रीवास्तव, प्रतिमा साहू, प्रतिमा गुप्ता, संजय साहू, सुनील जायसवाल, धर्मेन्द्र गुप्ता, अशोक गुप्ता, अजय गुप्ता, धीरज गुप्ता, सन्तोष साहू, सुधा मौर्या, डा. जीसी सिंह, संजय सिंह, जोगेश्वर केसरवानी, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, विरेन्द्र सिंह, गणेश गुप्ता, प्रेम प्रकाश पाण्डेय, गौरव श्रीवास्तव आदि का विशेष योगदान रहा।
चन्दवक संवाददाता के अनुसार दिशा संस्थान, अम्बेडकर भगत सिंह विचार मंच, शहीद भगत सिंह छात्र नौजवान महासभा द्वारा स्थानीय क्षेत्र केतरावं के नट व मुसहर समुदाय के गरीब सहित विधवाओं को राहत सामग्री का वितरण किया गया। दिशा संस्थान के निदेशक व अम्बेडकर भगत सिंह विचार मंच के सचिव लाल प्रकाश राही ने बताया कि तीनों संगठनों से जुड़े नौजवान साथियों के प्रयास से राशन व आर्थिक मदद जुटायी गयी। इसी को लेकर संस्थान ने करीब 20 परिवारों में वितरण किया। इस नेक कार्य में सूरज कुमार, अरविन्द कुमार, सुजीत सहगल, अंशू कुमार, रोहित, सीमा, आयुष, किरन जैसवारा, नीरज कुमार आदि लगे हुये हैं।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के मकरा लहंगपुर में स्थित रामा पोलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से अधिकृत प्रतिनिधि विजय श्याम दूबे एवं अजय कसेरा द्वारा ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह के नेतृत्व में प्रधानपुर के सरोज बस्ती सहित मुसहरों को लगभग 200 भोजन का पैकेट दिया गया। इस मौके पर श्री दूबे ने बताया कि महामारी से सुरक्षा के लिये सरकार द्वारा लगाये गये लॉक डाउन के समय में फर्म की तरफ से प्रतिदिन 150 से 200 लंच पैकेट का वितरण किया जा रहा है। इस सामाजिक कार्य पर ग्राम प्रधान रामलाल मौर्य भी मौजूद रहे।
इसी क्रम में पत्रकार प्रेस क्लब के वाराणसी मण्डल उपाध्यक्ष पंकज भूषण मिश्रा के सौजन्य से वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह व पत्रकार गुलजार अली ने स्थानीय क्षेत्र के हरिपुर, नेवादा, रेहटी, रामपुर, सोईरी सहित अन्य गांव में करीब 350 लंच पैकेटों का वितरण किया। इस मौके श्री मिश्र ने बताया कि लॉक डाउन के बाद बीते 28 मार्च से गरीबों में अनवरत लंच पैकेटों का वितरण किया जा रहा है। अब तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग साढ़े 6 हजार लंच पैकटों का वितरण हो चुका है।

Post a Comment

0 Comments