पूर्व विधायक ने DM को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

भदोही। पूर्व विधायक ज़ाहिद बेग ने रविवार को उपजिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्र से मुलाकात कर उनको जिलाधिकारी के नाम 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। साथ ही समाधान की मांग की गई।
इस दौरान पूर्व विधायक श्री बेग ने कहा कि कालीन व्यवसाय जो कि लगभग 76 हज़ार करोड़ विदेशी मुद्रा अर्जित कर भदोही से भारत सरकार को कराता है। लॉक डाउन होने के बाद सभी कालीन कंपनियां बंद है। जिस दिन लॉक डाउन खुलेगा उस दिन सभी बुनकर भाग जाएंगे जो कार्पेट अधर में पड़ा हैं। वह सभी खराब हो जाएगा और कई करोड़ रुपए का नुकसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का मतलब जो जहां है वह वहीं रहे। जो बुनकर जहां है वहीं उन्हें बुनाई करने की अनुमति दी जाए। मास्क व सेनेटाइजर लगा कर काम करने की अनुमति दी जाए। जो लेबर बाहर से आएं उन्हें पकड़ा जाए और जो कैम्पस में है। उन्हें परेशान न किया जाए। जिनके पास राशन कार्ड नही है। उन्हें राशन उपलब्ध कराया जाए।
श्री बेग ने कहा कि कालीन कंपनियों को खुलवाने के साथ-साथ कंपनियों में बुनाई व कालीन फिनिसिंग तथा कंपनी से बाहर कालीन ले जा कर पेचाई, धुलाई, टेढ़ा लगाना व बुनाई आदि पर कोई रोक न हो। छोटे दुकानदारों को भी शर्तो के आधार पर दुकान खोलने की अनुमति दिया जाए। उन्होंने कहा कि फसल की कटाई का कार्य लगभग पूरा हो गया है। मनरेगा का कार्य शुरू कराया जाए। सभी लोगों को खाद्य योजना के तहत 15 किलो गेहूं 10 किलो चावल प्रति यूनिट मुफ्त दिया जाएं चाहे राशन कार्ड हो या न हो। वहीं सभी मज़दूरों व गरीबो का सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश व शिक्षा दिया जाए। श्री बेग ने कहा कि किसानों की फसल ओलावृष्टि, बारिश व छुट्टा पशुओं के कारण 40 से 50 फीसदी का नुकसान हुआ है किसानों की फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया जाए। ताकि उन्हें राहत मिल सके।

Post a Comment

0 Comments