जेल में बंद विदेशी जमातियों की दुबारा जांच करने से KGMU ने किया इनकार

बहराइच जेल में बंद 17 विदेशी जमतियो की कोरोना की जांच रिपोर्ट पहले आ चुकी है निगेटिव 
फिर दोबारा जांच भेजी गई थी केजीएमयू लेकिन वहां जांच दोबारा करने से मना कर दिया गया । 


बहराइच जिले में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में तब्लीगी जमात के लोग शामिल होने आए थे,

इनमें इंडोनेशिया के 10 और थाईलैंड के सात विदेशी जामती  शामिल थे। 

इसके अलावा मुंबई, जरवल और मध्यप्रदेश के जामत से जुड़े लोग  भी यहां आए थे।
स्वास्थ्य विभाग ने सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेेजा था। जांच के बाद सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। 


इस पर जिला प्रशासन ने वीजा नियमों के उल्लंघन में विदेशी जमतियो को जेल भेज दिया था।


जेल में बंद जमतियो से संक्रमण न फैले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर फिर से सभी का सैंपल जांच के लिए लखनऊ केजीएमयू भेजा था,

बहराइच के  सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि जेल में बंद 17 जमतियो  की जांच पहले कराई गई थी, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

मगर  एहतियात के तौर पर दोबारा सभी का सैंपल लखनऊ केजीएमयू भेजा गया था।


वहां पर केजीएमयू प्रशासन ने दोबारा जांच करने से मना कर दिया है। ऐसे में उनकी दूसरी रिपोर्ट नहीं आ सकी है। जेल प्रशासन से वार्ता कर बंद जमातियों के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली जा रही है ।

Post a Comment

0 Comments