प्रयागराज में कोरोना विस्फोट, एक दिन में मिले 13 मरीज़, नर्स, लैब टेक्नीशियन भी आए चपेट में

प्रयागराज: ज़िले में कोरोना का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। बीते चौबीस घंटों में 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। पॉज़िटिव आए मरीज़ों में एसआरएन की एक नर्स व दो दिन की नवजात बच्ची भी शामिल है। प्रतापगढ़ की रहने वाली नवजात की मां कोरोना संक्रमित थी। इसी ज़िले में मुंबई से लौटे एक युवक की रिपोर्ट पाज़िटिव मिली है। इसके अलावा क्वारंटीन सेंटर में संक्रमितों का नमूना लेने वाला लैब टेक्नीशियन भी बीमारी की चपेट में आ गया। वहीं सैदाबाद पुरानी बाज़ार के ग्राम प्रधान का पति भी कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है।
स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक पॉज़िटिव आई नर्स कोरोना वार्ड नंबर सात में ड्यूटी कर रही थी। वह पैसिव क्वारंटीन में थी। रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद उसे कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। कालिंदीपुरम स्थित संक्र मितों का नमूना लेने वाला लैब टेक्नीशियन भी संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा चिकित्सालय में भर्ती प्रतापगढ़ की महिला की दो दिन की बच्ची की जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव निकली है।

Post a Comment

0 Comments