लॉक डाउन में मिला 200 सौ मजदूरों को रोजगार

जौनपर। महामारी को देखते हुये देश में लॉक डाउन 5 लगा दिया गया है। ऐसे में मजदूरों के सामने सबसे बड़ी समस्या रोजी-रोटी की उत्पन्न हो गयी है। प्रदेश सरकार के लिये अन्य राज्यों से आये मजदूरों को रोजगार देना सबसे बड़ी चुनौती है। सरकार प्रदेश भर में मनरेगा योजना के तहत लोगों को रोजगार दे रही है। लॉक डाउन में मनरेगा योजना असहाय व गरीब सहित अन्य प्रदेशों से आये लोगों के लिये वरदान साबित हो रही है। इसी कड़ी में केराकत तहसील क्षेत्र सेनापुर गांव में मनरेगा योजना के तहत 200 सौ मजदूरों को रोजगार मिला। इससे मजदूरों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। इस बाबत जब मजदूरों से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मनरेगा से हम लोगों के घर का चूल्हा जलता है। ग्राम प्रधान रमेश कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशानुरूप मनरेगा योजना का कार्य किया जा रहा जिसमें 200 सौ मजदूरों को रोजगार मिला। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत सम्पर्क मार्ग, मेड़बंदी व समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments