मुम्बई से स्पेशल ट्रेन 2800 श्रमिको को लेकर पहुची जौनपुर

जौनपुर । पालघर व मुंबई सेंट्रल से 2800 श्रमिकों को लेकर दो स्पेशल ट्रेनें मंगलवार की शाम जौनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के बीच गत कई दिनों से श्रमिकों को उनके गृह जनपदों तक पहुंचाने का सिलसिला चल रहा है। पालघर से पहुंचने वाली ट्रेन साढ़े छह घंटे की देरी से, जबकि मुंबई सेंट्रल से आने वाली ट्रेन भी देररात स्टेशन पहुंची। ट्रेनों के लेट होने के साथ ही स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ती गई। जिले के श्रमिकों का मां दुर्गाजी विद्यालय में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जबकि अन्य स्थानों के श्रमिकों को बसों में बैठाकर रवाना किया गया। श्रमिकों को भेजने का क्रम देररात तक चलता रहा।
पालघर से 1653 श्रमिकों को लेकर चलने वाली ट्रेन को दोपहर 12:45 बजे पर पहुंचना था, जो स्टेशन पर रात साढ़े सात बजे पहुंची, जबकि मुंबई से 1149 श्रमिकों को लेकर पहुंचने वाली ट्रेन देररात पहुंची। स्टेशन पहुंचने पर सभी श्रमिकों को कतारबद्ध कर बसों में बैठाया गया। एक साथ कई ट्रेनों के आने से अब श्रमिकों के परीक्षण की व्यवस्था स्टेशन पर समाप्त कर दी गई है। श्रमिकों को उनके गृह जनपदों तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की 95 बसों को लगाया गया। आने वाली ट्रेनों में जिलों के अलावा अन्य जनपदों के भी भारी संख्या में श्रमिक हैं। पालघर से पहुंचे श्रमिकों ने बताया कि उनसे यहां तक आने का सात सौ रुपये टिकट लिया गया। साथ ही रास्ते में उन्हें खिचड़ी, चाय व ब्रेड समेत पानी दिया गया। व्यवस्थाओं का जायजा लेने स्टेशन पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments