कोरोना से सहमा जेल प्रशासन,45 कैदियों को दूसरे जेलों में किया शिफ़्ट

कोरोना से सहमा जेल प्रशासन,45 कैदियों को दूसरे जेलों में किया शिफ़्ट
जौनपुर।  जेल प्रशासन कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला कारागार में बंदियों की संख्या घटाने में जुट गया है। जेल मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद 15 महिलाओं समेत 45 कैदियों को दूसरे जिलों की जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है। करीब डेढ़ सौ साल पुराने अंग्रेजों के जमाने के जिला कारागार की क्षमता 320 बंदियों की है। फिलहाल करीब चार गुना अधिक 1205 बंदी यहां निरुद्ध हैं। जेल प्रशासन बंदियों से शारीरिक दूरी का पालन चाहते हुए भी नहीं करा पा रहा है। इसकी वजह से बंदियों के बीच संक्रमण फैलने की आशंका जेल प्रशासन की पेशानी पर बल डाले हुए है। सूबे की कुछ जेलों में बंदियों व स्टाफ के कोरोना वायरस संक्रमित होने की रिपोर्ट ने चिता और भी बढ़ा दी है। इसके बाद से ही बंदियों की संख्या घटाने की कवायद में जुटे प्रभारी जेल अधीक्षक राज कुमार ने स्थानांतरित किए जा सकने वाले कैदियों की सूची बनाकर जेल मुख्यालय भेजी थी। वहां से अनुमति मिलने के बाद 15 ऐसी महिला कैदियों जिन्हें आजीवन कारावास या दस साल की कैद हुई थी, उन्हें नारी निकेतन गृह लखनऊ स्थानांतरित कर दिया गया है। इसी क्रम में अदालत से आजीवन कारावास की सजा पाए 30 पुरुष कैदियों को वाराणसी के शिवपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments