दिल्ली में कोरोना का तूफान, पहली बार एक दिन में मिले 472 नए केस

राजधानी में पहली बार कोरोना संक्रमित 472 नए मरीज़ एक ही दिन में मिले हैं। बीते चार दिन में डेढ़ हज़ार से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं और 115 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार ने अब अस्पताल वार मौत का आंकड़ा हेल्थ बुलेटिन में देना बंद कर दिया है।
बृहस्पतिवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते एक दिन में 472 नए संक्रमित मिले, जबकि 187 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया। दिल्ली में फिलहाल किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन नौ लोगों की मौत की जानकारी अस्पतालों से सरकार तक अब पहुंची है।
विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कुल संक्रमित 8470 हो गए हैं, जिनमें 3045 स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल 5319 मरीज़ विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। वहीं, कोविड अस्पतालों में 1697 मरीज़ भर्ती हैं। इनमें से 145 आईसीयू में और 21 वेंटिलेटर पर हैं। कोविड हेल्थ केयर सेंटर में 175, कोविड केयर सेंटर में 833 और होम आइसोलेशन में 1123 मरीज़ हैं। दिल्ली में अब तक 119736 सैंपल की जांच हो चुकी है। हॉटस्पॉट की संख्या भी घटकर 78 हो चुकी है।

चार दिन में मिले 1547 मरीज़
दिन       मरीज
11 मई    310
12 मई    406
13 मई    359
14 मई    472

Post a Comment

0 Comments