सैदपुर/गाज़ीपुर। कोतवाली क्षेत्र के माहपुर गांव के पास नहर में बुधवार की सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई। शव मिलने को लेकर लोग तरह-तरह की आशंका व्यक्त करते रहे।
देवकली पंप नहर (चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल सैदपुर) के पश्चिमी किनारे पर भीमापार-परसनी लिंक मार्ग के पुलिया से बुधवार की सुबह गुज़रते समय कुछ लोगों ने एक करीब 20 वर्षीय युवती का शव देखा। यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। कुछ ही देर में माहपुर गांव के प्रधान लक्षिराम प्रजापति सहित तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लोग युवती की पहचान करने में जुट गए। पहचान न होने पर ग्राम प्रधान में घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक श्याम जी, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुधाकर राय, रामधारी प्रसाद सहित बाद क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलाया। पुलिस ने लोगों से पूछताछ करते हुए युवती के शिनाख्त का काफी प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। लोग शव मिलने को लेकर तरह-तरह की आशंका व्यक्त करते रहे। कुछ लोगों की ज़ुबान पर इस बात की चर्चा थी कि युवती के गले पर निशान था। शायद उसका गला दबाया गया था। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने कहा कि काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नहीं हो सका। मृतका क्रीम कलर की कुर्ती और काले रंग की जींस की फुल पैंट पहने हुए थी। माहपुर गांव के चौकीदार की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवती की मौत किन कारणों से हुई।
0 Comments