लॉक डाउन में भी सियासत,आप नेताओ ने रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा

जौनपुर । प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर आम आदमी पार्टी जौनपुर ने श्रमिक ट्रेनों को चलाने में रेल मंत्रालय की लापरवाही और उदासीनता तथा यात्रा के दौरान भूख और प्यास से श्रमिकों के मरने की दु:खद घटना के विरोध में एक दिवसीय प्रदर्शन अपने घरों पर करते हुए कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री पीयूष गोयल का इस्तीफा मांगा है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनुराग मिश्र ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा नाकारा रेल मंत्री नहीं हुआ जिसकी उदासीनता और बद्इंतजामी के चलते श्रमिकों और मजदूरों को रेल यात्रा के दौरान भूख और प्यास से अपनी जान गंवाना पड़ा। जिलाध्यक्ष राजेश अस्थाना ने कहा कि एक- दो नहीं पूरी 40 ट्रेनें अपना रास्ता भटक गई और निर्धारित स्थान पर पहुंचने में 2 दिन की जगह 9 दिन लगा दीं। इस दौरान यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था ट्रेन में नहीं की गई, जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब- विरोधी, मजदूर- विरोधी है, इसकी प्राथमिकता में मजदूर कहीं भी नहीं हैं। वरिष्ठ साथी सोम कुमार वर्मा ने कहा कि आज पार्टी के कार्यकर्ता अपने घरों में प्रदर्शन करते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल का इस्तीफा मांग रहे हैं जिसे सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एच.एन. तिवारी, बबलू गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद गालिब, जिला कार्यकारिणी सदस्य मनीष केसरी, अनुराग मणि त्रिपाठी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद जैदी ,नगर उत्तरी अध्यक्ष डॉ दिवाकर मोर्य, नगर दक्षिणी अध्यक्ष बंटी अग्रहरी, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, प्रेमचंद गौतम, कोषाध्यक्ष अजय यादव समेत जिला कार्यकारिणी के सदस्यगण, प्रकोष्ठों के सदस्य तथा पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रेल मंत्री पीयूष गोयल का इस्तीफा मांगा है और फेसबुक, ट्विटर आदि सोशल मीडिया के साधनों के माध्यम से भाजपा सरकार को बेनकाब करने हेतु एक सार्थक प्रदर्शन किया। जिला सचिव अमित श्रीवास्तव ने सभी कार्यकर्ता साथियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments