नेवढ़ियां/जौनपुर। क्षेत्र के गोंता गांव में भूमि विवाद में लाठी डंडे से पीटकर एक अधेड़ की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर पांच के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। हत्यारोपी घर से फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
सोमवार की देर शाम को विवादित जमीन पर टिन शेड रखने के दौरान हुई मारपीट के दौरान सिर में गंभीर चोट आने से मजीद उर्फ कल्लू (55) की मौत हो गई। गांव में पुश्तैनी जमीन पर टिनशेड रखने को लेकर बीते रविवार की रात में भी मजीद उर्फ कल्लू और उनके भतीजे सोनू के बीच कहासुनी के दौरान मारपीट हुई थी। सोमवार को मजीद की तहरीर के आधार पर नेवढ़िया पुलिस ने उनके भतीजे सोनू के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर शांति भंग में चालान कर दिया था। जमानत कराकर घर लौटने के बाद देरशाम को टिनशेड रखने के मुद्दे पर ही दोनों पक्षों में दोबारा मारपीट शुरू हो गई । इसमें मजीद के सिर में गंभीर चोट लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा । हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया। जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर मजीद उर्फ कल्लू (55) को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे मेराज़ की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी आलम खां, हतीब, सोनू,सलमान,नूरजहाँ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
0 Comments