जौनपुर में कोरोना विस्फ़ोट, बहुत तेज़ी से केस बढ़ने से दहशत

जौनपुर । गाजीपुर और आजमगढ़ के बाद अब जौनपुर में एक साथ कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं। सभी प्रवासी मजदूर हैं। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 47 हो गई है। इसमें 11 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हुई है। इसमें 15 पॉजिटिव मुंबई से और एक सूरत से आया था।
डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को पॉजिटिव मिले मरीजों में डोभी ब्लॉक के तीन, केराकत के दो, सिकरारा का एक, मड़ियाहूं के तीन, रामनगर के दो, बदलापुर के दो, महराजगंज का एक और सोंधी शाहगंज के दो मरीज शामिल हैं। इन सबकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगालते हुए इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। 
सभी मरीजों को जिला मुख्यालय से सटे मीरगंज में बने कोविड-19 एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इनके गांवों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सैनिटाइजेशन शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले में कोरोना के कुल केस
Confirmed- 47
Death- 1
Recoverd- 11
Active- 35

Post a Comment

0 Comments