बाहुबली मुख्तार अंसारी का होम टाउन मुहमदाबाद हॉट स्पॉट में तब्दील

मुख्तार अंसारी का होम टाउन मुहमदाबाद हॉट स्पॉट में तब्दील
गाजीपुर । मोहम्दाबाद नगर के वकीलबाड़ी मोहल्ले में कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद तीसरे दिन भी नगर में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान व मेडिकल स्टोर बंद रहे। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार बाजार बंद रखने से जहां आम लोगों को जरूरत का सामान नहीं मिल पा रहा है वहीं किसानों के खेतों से निकल रही सब्जी खराब हो रही है।
बीते रविवार को वकीलबाड़ी मुहल्ले में दिल्ली से आए युवक की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने से प्रशासन की ओर से 400 मीटर एरिया को हाट स्पाट घोषित कर उसे सील करने की कार्रवाई की गई। उसके साथ ही सोमवार से उस एरिया से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित बाजार की दुकानों को एहतियात के तौर पर बंद करा दिया गया। एक दिन तो लोगों को बंदी के चलते कोई खासा दिक्कत नहीं हुई लेकिन लगातार तीसरे दिन भी बंदी हो जाने से लोग परेशान हो गए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी मुस्लिम समाज को उठाना पड़ रहा है। त्योहार काफी नजदीक आने से वे जरूरत की सामान को नहीं खरीद पा रहे हैं। हाट स्पाट एरिया में रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा समस्या दवाओं की हो रही है। कोरोना पाजिटिव मिले युवक के मकान के सामने रहने वाले बुजुर्ग व वरिष्ठ अधिवक्ता प्यारेलाल अग्रवाल ने बताया कि उनकी दवा समाप्त हो गई है। मोहल्ला सील होने से कहीं आना जाना भी संभव नहीं है। प्रशासन को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments