लॉक डाउन में ईद का रंग हुआ फीका, घरो में अदा हुई नमाज़

जौनपुर । देश भर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है । रमजान खत्म होते ही जो ईद मनाई जाती है, उसे ईद-उल-फितर कहा जाता है । ईद के दिन खास रौनक होती है । इस दिन मस्जिदों को सजाया जाता है, लोग नए कपड़े पहनते हैं और एक-दूसरे से गले लगकर ईद की मुबारकबाद देते हैं । हालांकि इस बार लॉकडाउन के चलते जौनपुर में ये रौनक फीकी पड़ गई है । कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से ना तो लोग गले मिल पाए और ना ही मस्जिद जाकर नमाज अदा कर पाएं इस बार की ईद ज्यादातर लोग अपने घरों में ही मना रहे हैं । धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने बताया कि इस बार कोरोना वाईरस के कारण सभी ने अपने घरों में ईद की नमाज़ अदा कर इस खतरनाक वाइरस के ख़ात्मे के लिए विशेष दुआ किया । मौलाना ने सभी से लॉक डाउन का पालन करने की अपील किया है ।

Post a Comment

0 Comments