थर्मल एस्क्रीनीग के लिए लाईन मे लगे लोगो मे बाटा पानी बिस्कुट

खुटहन (जौनपुर)18 मई, खुटहन स्वास्थ्य केन्द्र पर तपती दुपहरिया में लाईन में खड़े होकर कोरोना वायरस की जांच करा रहे प्रवासी मजदूरों की बेहाल हालत देखकर समाजसेवियों ने उनमें बिस्कुट व पानी पाउच का वितरण किया। जिसे पाकर लोगों ने भीषण गर्मी में अपनी भूख व प्यास मिटाकर तृप्ति का अनुभव किया। पत्रकार संगठन, सी वी एल ई संगठन खुटहन तथा पूर्व प्रधान कमला शंकर तिवारी के साझा सहयोग से फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करते हुए उनमें पानी का पाउच तथा बिस्कुट वितरित किया गया । पत्रकार संघ के अध्यक्ष ब्रजेश उपाध्याय ने इन गरीब मजदूरों की सेवा के लिए क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों से एकजुट होने तथा निःस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए आह्वान किया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ आरके रावत कहना है कि परदेश से  आये हुए दर्जनों लोगों की जांच प्रतिदिन हो रही है। सभी की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। संदिग्ध पाए जाने पर मरीज के मुंह व नाक से स्वाब लेकर कोरोना जांच हेतु सैम्पल बीएचयू भेजा जा रहा है। अस्पताल में जुटी भीड़ को नियंत्रित करने तथा उनमें फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान ड्यूटी पर मुस्तैदी से डटे हुए है।  ।

Post a Comment

0 Comments