गोरखपुर में क्वारंटीन सेंटर बना रणक्षेत्र, समझौता कराने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस

गोरखपुर:  गोला इलाके के गौर खास गांव में आए प्रवासी मज़दूरों के दो पक्षों में मारपीट हो जाने से दो युवकों के सिर में चोट लग गई। डायल 112 पर सूचना देने के बाद पहुंची पीआरवी ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया और फिर समझौता कराया।

जानकारी के मुताबिक, कोरोना संकटकाल में गौरखास गांव के कुछ युवक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में खुद को क्वारंटीन किए हुए हैं। रात में 9.30 बजे एक युवक के घर से दो व्यक्ति खाना लेकर विद्यालय गए थे। वहां किसी बात को लेकर उनका अन्य युवक से कहासुनी हो गई।
इसी बीच अंधेरे में किसी ने ईंट का टुकड़ा चलाकर मारा जो खाना पहुंचाने गए व्यक्ति के हाथ में लग गया। विवाद बढ़ता देख अगल-बगल मौजूद लोगों ने समझा-बुझा कर दोनों पक्षों को अलग किया। इसके बाद खाना पहुंचाने वाले दोनों युवक घर चले आए।
बाद में दिल्ली से मोटरसाइकिल से आए दो युवक उनका पीछा करते हुए गांव की दलित बस्ती तक जा पहुंचे। वहां वे खाना पहुंचाने गए युवकों से विवाद करने लगे। इसपर नाराज़ होकर दलित बस्ती के लोगों ने लाठी-डंडे से दोनों युवकों को पीटकर घायल कर दिया। बाइक सवार दोनों युवकों के सिर पर चोटें लगी हैं।

Post a Comment

0 Comments