लॉक डाउन में सादगी से हुआ निकाह

जौनपुर। कोरोना वायरस ने भले ही पूरे विश्व में तबाही मचा रखी हो लेकिन जिन लोगों के यहां बेटे व बेटियां शादी की उम्र को पहुंच गयी और आर्थिक कमजोरी के कारण शादी नहीं कर पा रही थे, उनके लिये यह अवसर बनकर आया। जौनपुर में बिना किसी ताम-झाम के बीच मौलाना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये कुरान की आयतें पढ़कर निकाह की रस्में पूरी कर रहे हैं। कुछ ऐसे ही अनोखे अंदाज में नगर के सिपाह में निकाह सम्पन्न हुआ। सिपाह निवासी सैय्यद वजीरूल हसन की पुत्री की बारात शनिवार को आयी। नगर के अजमेरी निवासी सैय्यद अनवारूल हसन के पुत्र सैय्यद अमीरूल हसन 10 लोगों के साथ ही सेहरा बांधकर बारात लेकर पहुंचे। लॉक डाउन के चलते न भीड़-भाड़ थी और न ही चकाचौंध। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये धर्मगुरू मौलाना सफदर हुसैन जैदी एवं मौलाना दिलशाद आब्दी ने दूल्हा-दुल्हन का निकाह पढ़ा जिसके बाद सादगी के विदाई भी हो गयी।

Post a Comment

0 Comments