कोरोना वायरस की चपेट में फिर आया गोरखपुर, संक्रमितों की संख्या में भारी बढ़ोतरी

गोरखपुर: शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को आठ नए कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं। अब गोरखपुर में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 53 हो गया है। दूसरी तरफ मुंबई से लौटे और कोरोना संक्रमित कैंपियरगंज तहसील क्षेत्र के इंदरपुर के 60 वर्षीय बुजुर्ग की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार कोविड-19 के निर्धारित मानकों के हिसाब से राजघाट पर कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक पीपीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रायपुर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति 17 मई को मुंबई से आए थे। गांव के प्राथमिक विद्यालय पर क्वारंटीन कराया गया था। 18 मई को तबीयत खराब हुई तो गीडा के डेंटल कॉलेज में क्वारंटीन कराया गया। कोरोना संक्रमित व्यक्ति के साथ ट्रक, बस या फिर दूसरे साधनों से नौ और लोग आए थे। इन सबको क्वारंटीन कराया गया है।
गुलरिहा बाज़ार निवासी 30 वर्षीय युवक मुंबई में पेंट पालिश का काम करता था। गांव के तीन युवकों के साथ वह ट्रेन से गोंडा आया और वहां से बस के ज़रिए गोरखपुर आ गया, फिर मोटरसाइकिल से अपने गांव चला गया। गांव के पंचायत भवन पर उसे क्वारंटीन कराया गया था। चार दिन बाद बुखार होने पर उसे डेंटल कॉलेज, गीडा क्वांरटीन कराया गया था।

आठ गांव हुए सील

नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या 13 निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति 12 मई को पुणे से आया था। एपी गुप्ता इंटर कॉलेज में क्वरंटीन किया गया था। 19 मई को टीबी अस्पताल, नंदानगर में भर्ती कराया गया था। खजनी के कठैचाबिंदन निवासी 32 वर्षीय युवक 17 मई को मुंबई के वासी से आया था। गांव में उसे क्वारंटीन कराया गया था। 18 मई को उसे गोरखपुर लाया गया।

खजनी के ही चौतरवा गांव निवासी 20 वर्षीय युवक गुरुग्राम, हरियाणा से ट्रक से सहजनवां आया। वहां से मोटरसाइकिल से क्वारंटीन सेंटर पहुंचा। तबीयत खराब होने पर 23 मई को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इसी प्रकार नवापार, पिपराइच के उस्का, जंगल कौड़िया के मंझरिया निवासी व्यक्ति मुंबई से लौटे हैं।

इन सबकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि इनमेंएक हरियाणा व शेष सभी मुंबई से आए हैं। सभी डेंटल कॉलेज गीडा, टीबी अस्पताल व सरस्वती विद्यालय में क्वारंटीन थे। रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद रेलवे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। अब जिले में मरीज़ों की संख्या 53 हो गई है। इसमें से चार की मौत हो चुकी है। छह ठीक होकर घर जा चुके हैं। एक्टिव केस 43 हैं।

कोरोना मरीज़ों के मिलने के बाद आठों गांवों को प्रशासन ने सील कर दिया है। सभी गांवों को सैनिटाइज कराया जा रहा है। पॉज़िटिव मरीज़ों और उनके परिवार से मिलने जुलने वालों की लिस्ट तैयार कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग एक-एक व्यक्ति का ब्योरा तैयार करने में जुटा है। इन सबको  क्वारंटीन कराया जाएगा।

बीआरडी से तीन और डिस्चार्ज

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती तीन कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया। तीन पहले ही ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब जिले में कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या छह हो गई है।

Post a Comment

0 Comments