छह संदिग्ध मरीज़ों का भेजा गया सैंपल, एक की हालत गंभीर

आजमगढ़: गैर प्रांतों से प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसिलिटी अस्पताल पहुंचे लगभग छह सौ लोगों की स्क्रीनिग व काउंसिग के दौरान छह मरीजों में कोरोना का लक्षण दिखने पर सैंपल लिया गया। कोरोना वार्ड के नोडल अधिकारी डा. दीपक पांडेय ने बताया कि सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए गोरखपुर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि एक मरीज की स्थिति गंभीर देखकर अस्पताल में ही क्वारंटाइन  कर दिया गया, जबकि पांच अन्य को सठियांव स्थित एक विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया है।

Post a Comment

0 Comments