अनाज बैंक ने किन्नर समाज को दिया ईदी

*अनाज बैंक ने किन्नर समाज को दिया ईदी*
*ईदी पाकर किन्नरों ने कहा- आज तक न ईदी मिली थी न सम्मान*
*किन्नरों को ईदी देना समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना है- इन्द्रेश कुमार*
• अनाज बैंक एवं वाराणसी मैसोनिक लॉज ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में किन्नर समाज को इन्द्रेश ईद की चाँद पोटली दी गयी।
• पोटली में चावल, दाल, आटा, सेवईं, चीनी, मसाला, तेल, आलू, प्याज, चिप्स और मास्क रखा गया है।
• राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने ईद की चाँद पोटली का ऑनलाईन उद्घाटन किया।
• किन्नरों के लिये अनाज बैंक की पोटली में ईदी और नजरों में सम्मान।
• निराश्रित किन्नरों के कल्याण और जीवकोपार्जन के लिये विशाल भारत संस्थान सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा।
• जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अनाज बैंक के साथ मिलकर लॉक डाउन में किन्नरों के भोजन की व्यवस्था की।
वाराणसी, 24 मई। ईद का चाँद दिखते ही 30 दिन से रोजा रखने वाले रोजेदारों की खुशी का ठिकाना नहीं रहता। खुशी व्यक्त करने का भी अपना तरीका है। पकवान के साथ बच्चों को सिलाये गये नये कपड़ों से खुशी जाहिर होती है। कोरोना लॉक डाउन ने कईयों से खुशी जाहिर करने का मौका भी छीन लिया। समाज के हाशिये पर रहने वाला किन्नर समाज भी ईद की खुशी जाहिर करने में पीछे छूट गया। घर में खाने को लाले पड़े हों तो ईद का त्यौहार कैसे मनाया जा सकता है। अनाज बैंक के संस्थापक संरक्षक एवं मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार के निर्देश पर अनाज बैंक ने किन्नर समाज की मदद करने की मुहिम चलायी। इस मुहिम से प्रभावित होकर वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अनाज बैंक को 100 किन्नरों की मदद करने के लिये पोटली की व्यवस्था करायी। 
ईद पर समाज का अन्तिम व्यक्ति भी खुश रहे इसके लिये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इन्द्रेश कुमार ने सुभाष भवन, इन्द्रेश नगर, लमही में अनाज बैंक एवं वाराणसी मैसोनिक लॉज ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान से शुरू इन्द्रेश ईद की चाँद पोटली के रूप में ईदी का ऑनलाइन उद्घाटन किया। ईदी कार्यक्रम के संयोजक लॉज फ्रेग्नेंस ऑफ ब्रदर्ली लव के प्रभारी के०के० गुप्ता ने अनाज बैंक को ईदी देने के लिये अनाज उपलब्ध कराया।
ईदी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सतीश पाल एवं कार्यक्रम के संयोजक लॉज फ्रेग्नेंस ऑफ ब्रदर्ली लव के प्रभारी के०के० गुप्ता ने संयुक्त रूप से सुभाष मंदिर में दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सुभाष भवन, इन्द्रेश नगर, लमही में उपस्थित किन्नर समाज के लोगों को खुशियों से भरी जरूरतों की पोटली के रूप में ईदी दिया। मुख्य अतिथि के हाथों ईदी पाकर किन्नर भावुक हो गये। किन्नरों के गुरू निशा दीदी ने कहा आज तक न ऐसी ईदी मिली थी और न ऐसा सम्मान। हम दिल से अनाज बैंक के सदा आभारी रहेंगे और जीवन भर याद रखेंगे कि मुसीबत में हमारी खुशियों का ख्याल अनाज बैंक ने ही रखा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वाराणसी के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सतीश पाल ने कहा कि 61 दिनों तक लगातार भूख पीड़ितों की सेवा करने वाले अनाज बैंक द्वारा किन्नर समाज का भी ख्याल रखना मानवतापूर्ण कार्य है। समाज के अंतिम व्यक्ति को भी अपना त्यौहार मनाने का अधिकार है। अनाज बैंक ने किन्नरों को ईदी देकर राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है।
ऑनलाईन उद्घाटन करते हुये समाज सुधारक इन्द्रेश कुमार ने कहा कि अनाज बैंक कोरोना लॉक डाउन के दौरान भूख पीड़ितों के लिये एक मसीहा बनकर उभरा। किन्नर समाज वर्षों से उपेक्षित रखा गया जिससे उनको न ही सरकारी सुविधा मिली और न ही समाज में स्थान। अनाज बैंक ने किन्नरों के समाजीकरण की एक बड़ी पहल की है। उनके भोजन की चिन्ता करने के साथ उनके सम्मान की भी चिन्ता करनी चाहिए। विशाल भारत संस्थान ने किन्नरों को नेकजन की संज्ञा दी है। इनकी स्थिति में सुधार के लिये विश्व भर के सामाजिक नेताओं को आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम के संयोजक लॉज फ्रेग्नेंस ऑफ ब्रदर्ली लव के प्रभारी के०के० गुप्ता ने कहा कि किन्नरों के जीवन में परिवर्तन के लिये जरूरी है उनको आत्मनिर्भर बनाना। यह प्रयास सभी स्तर पर सामाजिक संगठनों के माध्यम से किया जायेगा।
अनाज बैंक के संस्थापक चेयरमैन डा० राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि अनाज बैंक की ईदी 200 किन्नरों तक पहुंचेगी। लॉक डाउन खत्म होने के बाद भी किन्नर समाज के लोगों का हर स्तर पर मदद करेंगे। अनाज बैंक निराश्रित किन्नरों का निकासी खाता खोलकर इस बात की गारंटी लेगा कि कोई भी किन्नर भूखा न सोए।
कार्यक्रम का संचालन अर्चना भारतवंशी ने किया एवं धन्यवाद नजमा परवीन ने दिया।
कार्यक्रम में वाराणसी मैसोनिक ट्रस्ट के पदाधिकारी जयप्रकाश, पुरूषोत्तम जालान, डा० एम०के० गुप्ता, शिव कुमार चौधरी, दीपक माली एवं उ०प्र० मदरसा बोर्ड की सदस्य नाजनीन अंसारी, डा० मृदुला जायसवाल, मो० अजहरूद्दीन उपस्थित रहे। किन्नर समाज की निशा, ललिता, मोना, रानी, सोनिया, सोनाली, जूली, पूजा, करीना, नाजिया, शिवानी, कोमल, गुड्डी, नेहा उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments