लॉक डाउन में ग़रीबो को ईदी बाट रहे समाजसेवी अज़हर


जौनपुर । जहां एक तरफ लाक डाउन में स्वयंसेवी संस्थाएं गरीब रोजेदारों को इफ्तार किट बांट रहे हैं तो वही समाजसेवी मोहम्मद अज़हर रोज़ेदारों के घरो पर जाकर ईदी बाट रहे है । ईद किट में अज़हर ने सेवई , मेवा , चीनी , घी तथा आलू प्याज़ सहित अन्य खाद्य सामग्री लोगो को वितरित कर रहे है ।
अज़हर जब से लॉक डाउन हुआ है तभी से गरीब लोगों को सुखा राशन , सब्ज़ियों का वितरण कर रहे है , इन्होंने इस दौरान पुलिस लाइन में भी सैकड़ो पैकेट राशन मुहैय्या कराकर ग़रीबो को वितरण कराया है । लॉक डाउन शुरू होने के पहले इन्होंने डीएम दिनेश कुमार सिंह की मौजूदगी में बड़ी संख्या में सैनिटाइज़र,हैंड वाश एवं मास्क का वितरण ग़रीबो एवं राहगीरों को कराया था । इन्होंने रमज़ान में सैकड़ो लोगो को रोज़ा खोलने के लिए रमज़ान किट तथा रोज़ा रहने के लिए सहरी किट भी वितरित किया है । सोमवार से अज़हर ने सेवई के साथ ईदी का वितरण करने में जुट गए । खास बात ये है कि अज़हर इन सामानों को रात के अंधेरे में अपनी टीम से बटवाते है । इस मौके पर दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल यादव , उमेश मौर्या आरएसएस पदाधिकारी , फ़ाज़िल सिद्दीकी ,अज़ीम खान आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

1 Comments

  1. वाह बहुत खूब अजहर भाई अल्लाह आप के माल और कारो बार में और अधिक बर्कत अता फरमाएं आमीन

    ReplyDelete