प्रयागराज में परदेशियों की घर वापसी से बढ़ी मुश्किलें, कोरोना मरीज़ों की संख्या में तेज़ी से उछाल

प्रयागराज। ज़िले में बाहर से आने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के बीच कोरोना के नए मरीज़ सामने आ रहे हैं। यहां कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 26 पहुंच गई है। इनमें 17 अब भी भर्ती हैं। इस बीच मई में ही मात्र 14 दिनों में दूसरे राज्यों से 25 हज़ार से अधिक लोग आए हैं। ये वे लोग हैं जिन्हें चिह्नित किया जा चुका है। सही आंकड़ा इससे कहीं अधिक बताया जा रहा है, जिनकी खोज के लिए गांव स्तर पर टीम बनाई गई है। इस तरह से बाहर से लोगों के आने से प्रशासन तथा लोगों के सामने संक्रमण से बचाव की चुनौती बढ़ गई है। अब तक 30 ट्रेनों से प्रवासी श्रमिक आ चुके हैं। इनमें ज़्यादातर ट्रेनें गुजरात और महाराष्ट्र से श्रमिकों को लेकर आई हैं। इनके अलावा महाराष्ट्र से वाराणसी के बीच चली दो ट्रेनों से भी 344 श्रमिक उतरे हैं। ट्रेनाें से आए इन श्रमिकों का पूरा विवरण प्रशासन के पास है तथा सभी होम क्वारंटीन किए गए हैं लेकिन इनसे कहीं अधिक संख्या में श्रमिक तथा अन्य लोग अलग-अलग माध्यमों से आए हैं। महाराष्ट्र से सैकड़ों प्रवासी टैंपों से चले आए हैं। इनके अलावा ट्रकों, कार, मोटरसाइकिल आदि साधन से भी लोग आए हैं। सैकड़ों लोग तो पैदल सैकड़ों किमी की दूरी तय करके आए हैं। ज़िले के प्रमुख मार्गों पर स्थिति यह है कि कहीं भी महाराष्ट्र के नंबर वाले वाहन देखे जा सकते हैं। इसके अलावा बाहर से आ रहे प्रवासियों की संख्या अनुमान महाराणा प्रताप चौराहा तथा नैनी में बने ट्रांजिक्ट स्थल पर खड़े लोगों की भीड़ से लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश की सीमा पर भी लगातार आने वालों की भीड़ लगी हुई है। इस तरह से बिना किसी सूचना के तथा छिपकर आए लोग प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों के लिए भी चुनौती बन गए हैं। मुश्किल यह है कि यहां पॉज़िटिव पाए गए लोगों में ज़्यादातर का महाराष्ट्र से कनेक्शन है। इससे चुनौती और बढ़ गई है। 
हालांकि सभी को चिह्नित करने के लिए गांव स्तर पर टीम बनाई गई है। इनके अलावा सभी लोग क्वारंटीन हैं और निर्देशों का पालन कर रहे इसके लिए निगरानी समिति भी बनाई गई है। सीडीओ आशीष कुमार ने बताया कि जरूरत के अनुसार हर ब्लाक में 50 से ढाई सौ तक निगरानी समितियां बनाई गई हैं। हर समिति में 10 से 15 सदस्यों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि बाहर से आए सभी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। होम क्वारंटीन के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले कई लोगों का चालान भी किया गया है।

Post a Comment

0 Comments