जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी-मोढ़ेला मार्ग पर बुधवार की शाम बेहड़ा बराई गेट के पास बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बीच सड़क पर घटना से काफी देर तक जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लिया। ट्रक चालक फरार हो गया है।
चंदवक थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी राजकुमार सोनकर (28) शाम करीब 6 बजे रतनूपुर से थानागद्दी की तरफ बाइक से जा रहा था। बेहड़ा बराई गेट का पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। राजकुमार सोनकर के सिर में गंभीर चोट आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ट्रक लेकर चालक मोढ़ेला की तरफ फरार हो गया। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई, जिससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर केराकत कोवाली प्रभारी बिंद कुमार, चौकी प्रभारी श्रीप्रकाश राय मौके पर पहुंचे। सड़क खाली कराकर आवागमन शुरू कराया। मृत युवक मुंबई में रहकर रोजगार करता था। वह 20 दिन पहले ही घर आया था।
0 Comments