सात हज़ार प्रवासी मज़दूरो को लेकर पांच स्पेशल ट्रेन पहुची जौनपुर

जौनपुर। परदेश से प्रवासी मजदूरों के घर लौटने का सिलसिला जारी है। सोमवार को पांच श्रमिक स्पेशल ट्रेनें विभिन्न प्रांतों से सात हजार से अधिक श्रमिकों को लेकर जौनपुर जंक्शन पहुंची। रोडवेज बसों में सवार कर सभी यात्रियों को उनके जिलों में भेज दिया गया। जौनपुर के यात्रियों को तहसीलों के शेल्टर होम में ले जाया गया। वहां उनकी जांच के बाद स्थिति सामान्य होने पर होम क्वारंटीन में रखा जाएगा।
सोमवार को पहली ट्रेन मुंबई से आई। इसमें 1600 यात्री सवार थे। इसके बाद गुजरात के अहमदाबाद से 1400 यात्रियों के साथ दूसरी ट्रेन आई। तीसरी ट्रेन फिर मुंबई से ही 1600 यात्रियों के साथ आई। देर शाम सूरत से स्पेशल ट्रेन जौनपुर जंक्शन पहुंची। इसमें भी 1600 यात्री सवार रहे। जालंधर से आई ट्रेन में 800 यात्री सवार रहे। सीडीओ अनुपम शुक्ल ने बताया कि सोमवार को कुल पांच ट्रेनें आईं। इनमें ज्यादातर यात्री जौनपुर जिले के हैं। सभी को तहसील स्तर के शेल्टर होम में भेजा गया है। वहां उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है। जिनमें कोई लक्षण नहीं है, उन्हें होम क्वारंटीन के लिए भेजा जाएगा। गैर जिलों के यात्रियों को संबंधित जिलों में क्वारंटीन करने के लिए संबंधित डीएम को सूचना दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments