घर भेजने के लिये पैसे लेना शर्मनाक : जाहिद बेग

भदोही। सपा के पूर्व विधायक जाहिद बेग ने मजदूरों से घर भेजने के लिये किराया लेने के लिये सरकार की निन्दा की है श्री बेग ने कहा कि अब तो भजपा के समर्थक भीआहत है और सोच रहे है कि अगर इस महामारी में जिनके पास खाने के पैसे नही है।और सरकार उनसे भी पैसे ले रही है तो इससे शर्मनाक कुछ नही हो सकता है।
श्री बेग ने कहा कि अब इससे साफ हो गया है कि पूँजीपतियों,का अरबो रुपये  कर्ज माफ करने वाली भारतीय जनता पार्टी अमीरों के साथ है और गरीबों के खिलाफ है।

पूर्व विधायक ने कहा कि अब यह सवाल उठना स्वभाविक हो गया है कि पीएम फंड केयर्स में जो अरबो रुपया भवनात्मक अपील करके डलवाया गया है उसका क्या होगा।जब बेवस और जरूरत मंद आदमी की ज़िंदगी आफत में हो सरकारी जमा धनराशि किस काम की जब गर्ववती महिलाएं, व बच्चे, भूखे होते हुए हजारों किमी पैदल चलने के लिये बाध्य हो गए है और कितनो की रास्ते मे ही जान चली गयी।इसलिये मेरा सरकार से आग्रह है घर आने वालों से किराया का पैसा न लिया जाय और उनकी जाँच करके सुरक्षित उनके स्थान पर भेजा जाय।

Post a Comment

0 Comments