जौनपुर एसपी के कड़े तेवर, चार थानेदारों का किया तबादला

जौनपुर। ज़िले की कानून व्यवस्था को चुस्त बनाने के लिए एसपी अशोक कुमार ने पुलिस महकमें में फेरबदल किया है। एसपी ने मछलीशहर, सरपतहा, नेवढ़िया और जलालपुर में नए थानाध्यक्ष तैनात किए हैं।
इंस्पेक्टर विजय कुमार चौरसिया को प्रभारी निरीक्षक सरपतहा के पद से हटाकर प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर बनाया गया है। जबकि मछलीशहर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर रहे पंकज पांडेय को प्रभारी निरीक्षक सरपतहा बनाया गया है। लाइनबाजार थाने की सिविल लाइन चौकी के प्रभारी रहे उप निरीक्षक संतोष कुमार पाय को थानाध्यक्ष नेवढिया बनाया गया है। जबकि थानाध्यक्ष नेवढ़िया रहे राजनारायन को क्राइम ब्रांच विवेचना सेल में तैनात कर दिया गया है। यातायात उप निरीक्षक विनोद कुमार को जलालपुर का थानाध्यक्ष बनया गया है। जबकि जलालपुर थानाध्यक्ष रहे पन्नेलाल का रुतबा घटाकर इसी थाने पर वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर तैनात कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments