जिलाधिकारी ने किया बॉर्डर तथा शेल्टर होम का निरीक्षण


जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा जौनपुर - प्रतापगढ़ के हरिहरपुर बॉर्डर, राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज, सिंगरामऊ तथा  सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज, बदलापुर में बने शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बॉर्डर से कोई भी प्रवासी मजदूर ट्रक के माध्यम से अथवा पैदल जनपद में न प्रवेश करे। उनके लिए वही बस लगाई जाए जहां से उनको तहसील स्तर पर बने शेल्टर होम तक पहुंचाया जाए। राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज सिंगरामऊ में जिलाधिकारी ने प्रवासी मजदूरों से बातचीत की तथा पूछा कि यहां किसी प्रकार की समस्या तो नहीं है लोगों ने बताया कि उन्हें यहां पर भोजन, पानी, नाश्ता, चाय दिया गया है, इसके साथ ही जनपद जौनपुर के प्रवासी मजदूरों को शासन के निर्देशानुसार राशन किट दी जा रही है। जिलाधिकारी ने वहां बने कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया जहां गुणवत्ता परक भोजन तैयार किया जा रहा था, जिस पर जिलाधिकारी ने शेल्टर होम में की गई व्यवस्था एवं बनाए जा रहे भोजन की प्रशंसा की। उन्होंने सभी प्रवासी मजदूरों को आश्वस्त किया कि उन्हें यहां किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी, उन्हें बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थल तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments