सोशल डिस्टनसिंग के नियमो का पालन करते दूल्हा-दुल्हन ने लिया सात फेरे


सोशल डिस्टनसिंग के नियमो का पालन करते दूल्हा-दुल्हन ने लिया सात फेरे
जौनपुर , केराकत। लॉक डाउन के चलते पिता के मुंबई में फंसे होने के कारण एक युवती की शादी उसकी बड़ी बहन और उसके जीजा की देखरेख में रविवार को सादे समारोह में सम्पन्न हुई। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए सभी मास्क पहन कर शादी में शामिल हुए।
केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बराई निवासी बागीश शुक्ला की पुत्री प्रीति शुक्ला की शादी रविवार की रात जनपद के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के ग्राम महारतपुर निवासी स्व. त्रिवेणी तिवारी के पुत्र पवन तिवारी के साथ सादे समारोह में संपन्न हुई। गिने चुने लोगों की उपस्थिति में शादी की रस्म सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए पूरी कराई गई। धार्मिक कर्मकांड से विवाह पं. बब्लू शुक्ला ने संपन्न कराया। शादी के समय सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के साथ साथ दूल्हा और दुल्हन ने मास्क लगाकर सात फेरे लिए। यहां मौजूद अन्य घराती और बराती पक्ष के लोग भी मास्क का इस्तेमाल किए। बगैर बैंड बाजे गाजे के साथ सम्पन्न हुई इस शादी को लेकर दोनों पक्ष के लोग खुश नजर आए। किन्तु दूल्हन को अपने पिता की अनुपस्थिति का मलाल जरूर रहा। शादी के मौके पर पिता का आशीर्वाद न पाने को लेकर उसे अफसोस रहा। पिता की गैर मौजूदगी में दूल्हन की बड़ी बहन पूजा देवी व जीजा महेश दूबे निवासी रघुनाथ नयी बाजार भदोही की देख रेख में शादी सम्पन्न हुई।

Post a Comment

0 Comments