CM योगी ने अधिकारियों के कसें पेंच,जानिए किसको लगी फ़टकार

लखनऊ । सीएम योगी ने अफसरों के साथ बैठक मे दिए सख्त निर्देश ।

प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए-सीएम योगी

हर परिवार को आवश्यकतानुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराएं-सीएम योगी

क्वारंटीन सेन्टर,आश्रय स्थल में प्रवासी कामगारों,श्रमिकों 
के अच्छी तरह से रहने के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाए

प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की सुरक्षित एवं सम्मानजनक ढंग से वापसी कराई जाए-सीएम योगी

यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी प्रवासी कामगार, श्रमिक पैदल, दोपहिया वाहन आदि किसी भी असुरक्षित साधन से यात्रा न करें-सीएम योगी

बस, ट्रेन जैसे सुरक्षित साधनों से पहुंचाने की व्यवस्था की जाए-सीएम योगी

सभी जनपदों में पर्याप्त संख्या में थर्मल स्कैनर/अल्ट्रारेड थर्मामीटर उपलब्ध कराने के निर्देश

टेस्टिंग क्षमता में वृद्धि करते हुए इसे इस सप्ताह के अन्त तक 10,000 टेस्ट प्रतिदिन किया जाए

निगरानी समितियों के सर्विलांस कार्य को सुदृढ़ बनाने तथा मुख्यमंत्री हेल्प लाइन के
माध्यम से इन समितियों से नियमित संवाद बनाए रखने के निर्देश

अधिक से अधिक लोगों को ‘आरोग्य सेतु’ तथा ‘आयुष कवच-कोविड’ एप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए

रोजगार की दृष्टि से प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को MSME सेक्टर से जोड़ने के लिए उनकी स्किल मैपिंग का कार्य निरन्तर जारी रखा जाए

महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए अचार, पापड़ आदि की कम्युनिटी किचन में आपूर्ति की जाए-सीएम योगी

समूहों को मास्क तथा अंगौछा तैयार करने के कार्यों से जोड़ जाए-सीएम योगी ।

Post a Comment

0 Comments