प्रयागराज: थरवई स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में जवान विनोद कुमार यादव(41) ने अपने परिवार को खत्म करने के बाद खुद को गोली से उड़ा लिया। पत्नी विमला(36), बेटे संदीप(14) व बेटी सिमरन(11) को गोली मारने के बाद उसने फांसी का फंदा बनाया और उसमें गला फंसाकर अपनी कनपटी पर गोली मार ली।
घटना की वजह देर रात तक साफ नहीं हो सकी थी। यह बात सामने आई है कि उसके खिलाफ छेड़छाड़ के मामले में जांच चल रही थी। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है।
सीआरपीएफ में आरक्षी चालक के पद पर तैनात विनोद मूल रूप से मेजा के सिरसा स्थित दशमी का बाग गांव का रहने वाला था और डिप्टी कमांडेंट की गाड़ी भी चलाता था। वह दो साल पहले स्थानांतरित होकर सीआरपीएफ के पड़िला स्थित ग्रुप सेंटर आया और पत्नी व दो बच्चों के साथ सरकारी क्वार्टर में रहने लगा। शनिवार सुबह 6.30 बजे के करीब अचानक उसके घर से ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज आने से परिसर में सनसनी फैल गई।
0 Comments