DM के कड़े रुख़ के बाद 70 लोगो पर मुकदमा,मचा हड़कम्प

जौनपुर । डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि होम कोरनटाईन पालन कराने हेतु अधिकारियों का गांव गांव भ्रमण जारी है । शुक्रवार को सभी अधिकारियों ने मिलकर 256 गांव में भ्रमण किया । सभी खंड विकास अधिकारियों ने, सभी उपजिलाधिकारी ने ,थाना प्रभारियों ने 5 -5 गांव का भ्रमण किया है .।और वहां जाकर निगरानी समिति के कार्यों की समीक्षा की और जो बाहर राज्यों से आए हैं उनके होम कवारनटाईन पालन कराने के संबंध में जानकारी की और कार्रवाई भी की है। इस प्रकार इस अभियान के अंतर्गत अब तक 34 मुकदमा 70 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई जा चुकी है।कल भी सभी अधिकारी 5-5 गांव का भ्रमण अवश्य करेंगे तथा मुख्य विकास अधिकारी कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी अधिकारियों के भ्रमण की जानकारी लेंगे और शाम 7:00 बजे की मीटिंग में प्रस्तुत करेंगे।

Post a Comment

0 Comments