DM ने अस्थाई कोविड हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने सीएमओ डॉ. रामजी पांडेय और डॉ. आरके सिंह के साथ मीरपुर में बने अस्थाई कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया। डीएम ने नगर पालिका के ईओ को अस्थाई अस्पताल की सफाई के लिए 2-2 सफाई कर्मियों की 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाने को निर्देशित किया। हिदायत दी कि यहां पर किसी प्रकार की गंदगी न रहे और अस्थाई अस्पताल को पूरी तरह से सेनीटाइज किया जाए।
सीएमओ डॉ. रामजी पांडेय ने बताया कि मीरपुर में स्थित रैन बसेरा को एल-1 श्रेणी अस्पताल के समकक्ष घोषित किया गया है। जौनपुर और गाजीपुर के मरीज यहीं रखे जाएंगे। इसमें कोरोना के वही मरीज रहेंगे, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मगर उनमें सांस फूलने, खांसी जैसे लक्षण नहीं है। कोरोना के सभी मरीजों को वेंटिलेटर की जरुरत नहीं होती। आपात स्थिति के लिए चार वेंटिलेटर जिले में है। डॉक्टर, कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर यहां शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। 

Post a Comment

0 Comments