यूपी पुलिस ने भाजपाइयों को जमकर पीटा बवाल बढ़ने पर SSP ने थानेदार को किया सस्पेंड


यूपी पुलिस ने भाजपाइयों को जमकर पीटा बवाल बढ़ने पर SSP ने थानेदार को किया सस्पेंड

गोरखपुर । ज़िले के उरुवा में रविवार को ट्रकों की आवाजाही रोकने की बात करने पर पुलिस और भाजपा नेताओं में भिड़ंत हो गई ।

मामला इतना बढ़ा के पुलिस ने भाजपाइयों को पीटना शुरू कर दिया ।पुलिस की पिटाई से एक भाजपा नेता के चाचा घायल हो गए ।
 नाराज़ भाजपा नेताओं ने आलाकमान से घटना की शिकायत की तो SO उरुआ दिनेश कुमार को लाइन हाजिर कर तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।

बताया जाता है कि कल पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी के साथ भाजपा नेता गौरी शंकर मिश्र उर्फ डिंकू मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अमित चंद्र पांडेय सहित कई लोग राहत सामग्री बांटने निकले। जनता ने ट्रकों की समस्या बताई तो इसकी सूचना अमित चंद्र पांडेय और नीरज दुबे ने एसओ उरुवा को दी। एसओ उरुवा पहुंचे तो भाजपा नेताओं को अपशब्द कहने लगे ।जवाब में भाजपा नेताओं ने भी अपना सत्ता का रोब दिखाया ।
बात बढ़ी तो SO ने भाजपा नेता गौरी शंकर मिश्र को पीटना शुरू कर दिया आरोप है कि पुलिस ने उनके चाचा हरीशंकर मिश्रा (अप्रवासी भारतीय)  को भी पीटा जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी। उनका सिर फट गया। 

 घटना की सूचना मिली तो सासद कमलेश पासवान और अन्य भाजपा नेताओं ने एसएसपी से शिकायत की और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की ।

थानेदार दिनेश कुमार को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर मुख्य आरक्षी पारसनाथ यादव, आरक्षी मनोज यादव और सुशील जायसवाल को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच के आदेश  दिए।

Post a Comment

0 Comments