एक्सप्रेस वे से 25 फ़िट खाई में गिरे कंटेनर में लगी भीषण आग,मचा हड़कंप

एक्सप्रेस वे से 25 फ़िट खाई में गिरे कंटेनर में लगी भीषण आग,मचा हड़कंप
उन्नाव । आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर औरास कस्बे के सई नदी के ओवरब्रिज पर टायर फटने से अनियंत्रित कंटेनर ट्रक करीब 25 फीट नीचे गिर गया, जिससे उसमें आग लग गई। कंटेनर से कूदकर चालक व परिचालक ने जान बचाई, वहीं आग लगने से करीब पांच घंटे तक अफरा तफरी मची रही। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, इससे पहले कंटेनर में लदा सामान जल गया।
संभल जिला के नक्खासा थाने के दीपा सरांय निवासी तीस वर्षीय चालक मोबीन और परिचालक सावेज हरियाणा के सावड़ से कंटेनर में (पार्सल) मोबाइल, जनरल स्टोर, परचून का सामान, कुकर, जूते-चप्पल सहित अन्य कीमती सामान लादकर गुवाहटी जा रहे थे। शुक्रवार सुबह आगरा एक्सप्रेस-वे के 268 प्वाइंट पर औरास कस्बे के सई नदी के ओवरब्रिज पर कंटेनर का टायर फट गया। अनियंत्रित कंटेनर एक्सप्रेस-वे से करीब 25 फीट नीचे गिरकर पलट गया, जिससे उसमें आग लग गई। चालक व परिचालक ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। हादसे में दोनों मामूली रूप से चुटहिल हो गए।

Post a Comment

0 Comments