मुठभेड़ में पुलिस ने गोवंश के साथ 25 हज़ार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । थाना भोपा पुलिस ने पच्चीस हजार के इनामी बदमाश गोकश को जिंदा गोवंश व अवैध शस्त्र एवं गो कशी के उपयोग में लाए जाने वाले सामान के साथ में रंगे हाथों किया गिरफ्तार। जनपद मुजफ्फरनगर एसएसपी श्री अभिषेक यादव जी द्वारा चलाए जा रहे गोकशों के खिलाफ अभियान के तहत कल देर शाम थाना भोपा पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना भोपा पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की ग्राम सिकंदरपुर के जंगल में कुछ व्यक्ति जिंदा गोवंश को लेकर जंगल में घुसे हुए हैं तथा गोवंश को गोकशी के लिए ले जा रहा है सूचना मिलते ही थाना भोपा प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ छापेमारी करते हुए आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी करते हुए गोकश को घेर लिया। अपने आप को गिरा पाकर आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर अवैध शस्त्र से फायर करते हुए भागने लगे। फायरिंग करते हुए जंगलों के रास्ते से दो बदमाश मौके से फरार हो गए जबकि बदमाशों का एक साथी पुलिस की गोली लगने से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। पुलिस पार्टी ने साहस का परिचय देते हुए घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद छुरी, एक कुल्हाड़ी,  एक बछड़ा  बरामद किया। गिरफ्तार हुए बदमाश ने अपना नाम काशिफ पुत्र अतीक निवासी ग्राम रुड़कली थाना भोपा बताया जिस पर पुलिस द्वारा पच्चीस हजार का इनाम घोषित था पुलिस ने बताया उक्त बदमाश शातिर गो तस्कर परवर्ती का अपराधी है जिस पर गो हत्या गुंडा एक्ट हत्या जैसी संगीन धाराओं मै कई मुकदमे पंजीकृत है पुलिस ने आरोपी एवम् उसके फरार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक श्री संजय कुमार राणा, श्री योगेंद्र पवार हेड कॉन्स्टेबल जसपाल सिंह, अरुण कुमार, अमित कुमार, योगेंद्र कुमार, शाहिद हुसैन शामिल रहे।
थाना भोपा क्षेत्राधिकारी श्री राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया की आरोपी पच्चीस हजार का इनामी बदमाश है तथा आरोपी के फरार साथियों की भी तलाश जारी है तथा उक्त बदमाश पर आधा दर्जन के लगभग मुकदमे पंजीकृत हैं क्षेत्राधिकारी भोपा ने थाना भोपा पुलिस को उनके द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा भी की। तथा बताया की अभियुक्त को विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है ।

Post a Comment

0 Comments